Posts

Showing posts from February, 2020

डॉ. बशीर बद्रः आसान ज़बान के मशहूर शायर

Image
डॉ. बशीर बद्रः जन्मदिन 15 फरवरी आसान ज़बान के मशहूर शायर डॉ. बशीर बद्र उर्दू जगत का जाना-माना नाम है। इनका जन्म 15 फरवरी 1936 को हुआ था। इन्हें आसान उर्दू जबान का बेहतरीन शायर माना जाता है। बशीर बद्र ने कामयाबी की बुलंदियों को फतेह कर बहुत लम्बा सफर करते हुए समाज के दिलों की धड़कनों को अपनी शायरी में उतारा है। साहित्य और नाटक अकादमी में किए गए योगदानो के लिए उन्हें 1999 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।      बशीर बद्र का पूरा नाम सैयद मुहम्मद बशीर है। भोपाल से तअल्लुक रखने वाले बशीर बद्र का जन्म कानपुर में हुआ था। आज के मशहूर शायर और गीतकार नुसरत बद्र इनके बेटे हैं। डॉ. बशीर बद्र 56 साल से हिन्दी और उर्दू साहित्यकार के तौर पर दुनिया के मशहूर शायरों में शुमार किए जाते हैं। दुनिया के दो दर्जन से ज्यादा मुल्कों के मुशायरे में शिरकत कर चुके हैं। बशीर बद्र को आम आदमी का शायर माना जाता है। जिंदगी की आम बातों को बेहद खूबसूरती और सलीके से अपनी गजलों में कह जाना बशीर बद्र साहब की खासियत है। उन्होंने उर्दू गजल को एक नया लहजा दिया। यही वजह है कि उन्होंने अपने कद्रदानों के दिलों में अपनी खा

कोरोना वायरस... जानें यह अहम बातें

Image
कोरोना वायरस... जानें यह अहम बातें लाइलाज और जानलेवा कोरोना वायरस चीन से पैदा हुआ है। अब यह सारी दुनिया में पांव पसार रहा है। यह चीन में तमाम लोगों की जिंदगी निगल चुका है। भारत में भी इसके मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना के इलाज की वैक्सीन खोजने में लगे हैं। हालांकि वे अभी तक एड्स निवारक वैक्सीन ही नहीं खोज पाए। बस एड्स के मरीज को कुछ दिन जिंदा रखने की दवा बन सकी है। अब यही दवा फिलहाल कोरोना वायरस के मरीजों को भी दी जा रही है।    कोरोना से जुड़ी सबसे अहम बात ये है कि इसका कोई इलाज नहीं है। ऐसे में इस वायरस से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है, प्रिकॉशन यानी ऐहतियात। बताया जा रहा है कि चीन में चमगादड़ का सूप पीने से इस वायरस की शुरुआत हुई। इससे वहां मरने वालों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं।    कोरोना वायरस से होने वाली खतरनाक निमोनिया जैसी बीमारी चीन से निकलकर अब भारत, सिंगापुर, मलयेशिया, अमेरिका तक पहुंच चुकी है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लोगों को यह जानकारी दी है कि कोरोना वायरस बेहद खतरनाक और जानलेवा है। सबस