Posts

Showing posts from March, 2019

मजहबी डिबेट पर पाबंदी जरूरी

Image
मजहबी डिबेट पर पाबंदी जरूरी न्यूज़ चैनलों पर मज़हबी डिबेट पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। मज़हबी बहस के लिए न्यूज़ चैनल के स्टूडियो मुनासिब जगह नहीं हैं। आए दिन यहां कुछ लोगों को बैठाकर इस्लामी शरीयत पर बहस होती है।     इसके बजाए शिक्षा, बेरोज़गारी, स्वास्थ जैसे मुद्दों पर बहस हो तो कुछ फायदा हो सकता है। कुछ फ़िरक़ापरस्त चैनल हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। महसूस यह भी होता है कि उनका एजेंडा इस्लामी शरीयत पर हमला कर नफरत फैलाना है। कुछ कठमुल्लों को बुलाकर इस्लाम और शरीयत के खिलाफ बहस कराते हैं। यह कठमुल्ले कुछ पार्टियों की चापलूसी करते नजर आते हैं। मुस्लिम समुदाय में एक से बढ़कर एक आलिम, स्कालर मौजूद हैं। ऐसे लोग टीवी डिबेट में होने वाली बदतमीज़ियों की वजह से वहां जाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए न्यूज़ चैनल गुमनाम और नीम मुल्लाओं को पकड़-पकड़कर लाते हैं।

देश के साथ बड़ा मजाक

Image
देश के साथ बड़ा मजाक सात साल पहले एक आदमी ने कहा था कि देश में 1.76 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। दूसरे आदमी ने यह घोटाला जनता को समझाने के लिए आंदोलन चलाया। उसके साथ तीसरी औरत और चैथा आदमी भी जुड़ा। पांचवें आदमी ने 2G घोटाले को उजागर करने के लिए एक और आंदोलन चलाया। छठा आदमी घोटाले को सुप्रीम कोर्ट लेकर गया। सातवें आदमी ने इन 6 लोगों के काम को कम्पाइल किया और जनता से वोट मांगा। सात साल बाद... सभी आरोपी बरी हो गए। यानी घोटाला हुआ ही नहीं था। अब पहले आदमी यानी विनोद राय पद्मभूषण पाकर BCCI बॉस हैं । दूसरे अन्ना हजारे Z+ लेकर चुप हैं। तीसरी किरन बेदी उप राज्यपाल हैं। चौथे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। पांचवें बाबा रामदेव अरबों रुपये का टर्न ओवर करने वाले कामयाब बिजनेसमेन हैं। छठे सुब्रमन्यम स्वामी सांसद हैं। सातवें मोदी जी प्रधानमंत्री हैं।  ...और आप बेवकूफ बन गए हैं, सही मायनों में इसी को मजाक कहते हैं।

कलम आज उनकी जय बोल

Image
कलम आज उनकी जय बोल पहले मन की गांठों को खोल राष्ट्र की अस्मिता बड़ी अनमोल बचाई है जिन्होंने देश की लाज कलम आज उनकी जय बोल आज कोई श्रृंगार मत लिखिए सावन गीत, मल्हार मत लिखिए वीर पुराण रच डालिए दिल खोल कलम आज उनकी जय बोल धूल चटा देना बैरी को रण में आस्तित्व मिला दो अब कण में फिर से कर दी नैया डांवाडोल कलम आज उनकी जय बोल भारत का तन-मन रो रहा है यह खुशनुमा चमन रो रहा है सब समझो आज़ादी का मोल कलम आज उनकी जय बोल नाम बड़ा ही रहा हिन्दुस्तान का दम निकल गया झूठी शान का जिसने फोड़ा पाकिस्तानी ढोल कलम आज उनकी जय बोल बारूद से, गोली की बरसात से डरे नहीं किसी भी झंझावात से हौसला बढ़ाओ उनका दिल खोल कलम आज उनकी जय बोल गर्व है वीरों के बलिदानों पर उन माओं पर और संतानों पर जो समझाएं आज़ादी का मोल कलम आज उनकी जय बोल आहुति प्राणों की देकर आए हैं माँ का चीर आज बचा  लाए हैं जिनका त्याग है बड़ा अनमोल कलम आज उनकी जय बोल देश को सींचा है सबने खून से मान बचाया है अपने जुनून से कुर्बानी को मजहब से न तोल कलम आज उनकी जय बोल

खुद को शोला नहीं, अंगार करो

Image
शोला नहीं, अंगार करो एक नहीं अब सौ-सौ बार करो, प्रतिदिन ऐसे ही पलटवार करो। सारा पाकिस्तान भस्म हो जाए, रणनीति अब कोई ठोस तैयार करो। आज मत करना श्रृंगार की बातें नहीं करना किसी सरकार की बातें बंद आज सारे गीत मल्हार करो रणनीति अब कोई ठोस तैयार करो। ललकार है आ जाओ अब रण में मिला दो दुश्मन को कण-कण में खुद को शोला नहीं, अंगार करो रणनीति अब कोई ठोस तैयार करो। भारत का मस्तक है झुकेगा नहीं यह वीरों का रथ है रुकेगा नही कोई तो नासमझ को शर्मसार करो रणनीति अब कोई ठोस तैयार करो। पाक में भी तिरंगा हम फ़हरा देंगे अपने इस मिशन को पार लगा देंगे एक नहीं हर हद को अब पार करो रणनीति अब कोई ठोस तैयार करो। भारत का तन और मन रो रहा है मेरा यह खुशनुमा चमन रो रहा है भुलाकर गिले इसकी नय्या पार करो रणनीति अब कोई ठोस तैयार करो।

मुस्कुराती बहारों को नींद आ गई

Image
मुस्कुराती बहारों को नींद आ गई आज यूं गम के मारों को नींद आ गई, जैसे जलते  शरारों को  नींद आ गई। थे  ख़ज़ां में  यही होशियार-ए-चमन, फूल चमके तो खारों को नींद आ गई। तुमने नज़रें उठाईं सर-ए-बज़्म जब, एक पल में हजारों को नींद आ गई। वो जो गुलशन में आए मचलते हुए, मुस्कुराती बहारों  को नींद आ गई। चलती देखी है 'अरशद'' इक ऐसी हवा, जिससे दिल के शरारों को नींद आ गई। ------------------ शब्दार्थ... शरारों = अंगारों, खजां = पतझड़, चमन/गुलशन = उपवन, खारों = कांटों, बज़्म = महफ़िल, बहार = बसंत।

इतिहास ज्वलंत हो जाए

इतिहास ज्वलंत हो जाए देश का इतिहास  ज्वलंत हो जाए, आतंकवाद का जब अंत हो जाए। मनाएं हम सब मिल कर खुशियां, फिर तो हर  ऋतु बसंत  हो जाए।

खून नहीं बहने देंगे

Image
खून नहीं बहने देंगे सेना की सूझबूझ पर गर्व है, जिसे युद्ध, क़ुरबानी, शांति और निर्माण अनुभव का। धिक्कार है उन पर जिन्हें अनुभव है... सिर्फ़ दंगा, हिंसा, हत्या, विध्वंस, और बदअम्नी का...। राजनीति चाहे... लाशों पर हो, सेना पर, चाहे मंदिर-मस्जिद पर हो, देश विरोधी घृणित नीति को देश निकाला दे देंगे। सौगंध हमें इस मिट्टी की देश नहीं लुटने देंगे, ख़ून नहीं बहने देंगे। मेहनतकशों! अब हाथ उठाओ, शीश नहीं झुकने देंगे, देश नहीं बिकने देंगे।

मेरे रस-छंद तुम, अलंकार तुम्हीं हो

Image
मेरे  रस-छंद तुम, अलंकार तुम्हीं हो जीवन नय्या के  खेवनहार तुम्हीं हो, तुम्हीं गहना हो मेरा श्रृंगार तुम्हीं हो। मेरी तो पायल की झनकार  तुम्ही हो, बिंदिया, चूड़ी, कंगना, हार तुम्हीं हो। प्रकृति का  अनुपम उपहार तुम्ही हो, जीवन का सार, मेरा संसार तुम्ही हो। पिया  तुम्हीं तो हो  पावन  बसंत मेरे, सावन का गीत और मल्हार तुम्हीं हो। तुम्हें देखकर जनम लेती हैं कविताएं, मेरे  रस-छंद तुम, अलंकार तुम्हीं हो। धन की चाह नहीं मन में बसाए रखना, मेरी जमा पूंजी तुम, व्यापार  तुम्हीं हो। जुग-जुग  का संग है  हमारा-तुम्हारा, सातों जनम के मेरे सरकार तुम्हीं हो। जी ये चाहे  तुम्हीं  को पढूं में  रात-दिन, मेरी किताब तुम हो, अखबार तुम्हीं हो।