Posts

Showing posts from April, 2019

वोट खोलेगा आपकी तरक्की का रास्ता

Image
वोट खोलेगा आपकी तरक्की का रास्ता सियासी, मआशी और तालीमी मआमलात में दिलचस्पी जरूरी है। इसलिए चुनाव और मतदान हमारी जिंदगी का ही हिस्सा हैं। शरीफ लोगों की सियासत से दूरी अच्छी बात नहीं है। वोट से ही फिरकापरस्त ताकतों को शिकस्त दी जा सकती है… ------------- हिन्दुस्तान में मौकापरस्त नेताओं ने सियासत को एक घिनौनी चीज बना दिया है। चुनाव और मतदान को इतना रुसवा और बदनाम कर दिया है कि आम शरीफ लोग इससे नफरत तक करने लगे हैं। वोट के बारे में अच्छे लोगों की यह लापरवाही मुल्क और समाज के लिए बेहद नुकसानदेह है। इस उदासीनता से हिन्दुस्तानी समाज को भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।    हर इंसान के लिए सियासी, मआशी और तालीमी मआमलात में दिलचस्पी जरूरी है। इस लिहाज से चुनाव और मतदान भी हमारी जिंदगी से अलग नहीं हैं। हकीकत यह भी है कि मौकापरस्तों के हाथों में पहुंचकर सियासत़ गंदगी का दलदल बन चुकी है। शायद यही वजह है कि शरीफ लोग इससे दूरी बनाने लगे हैं। इसको पाक-साफ करने का इकलौता रास्ता यही है कि समाज के बेहतर किरदार और बेहतर सोच रखने वाले लोग मैदाने सियासत में कदम रखें। ये लोग अपने पाक-साफ

फ़ैज़ान मदीने का...

Image
फ़ैज़ान मदीने का... हसरत है मिरे दिल की, अरमान मदीने का ऐ  काश  बनूं  में भी  मेहमान मदीने  का यह भी है ज़माने पर एहसान मदीने का मिलता है ज़माने को फैजान मदीने का पैग़म्बरे आज़म की हम पर जो इनायत है माना  है दो आलम ने एहसान मदीने का देते हैं पता मुझको जन्नत की बहारों का बागात  मदीने  के, मैदान  मदीने  का सरकारे दो आलम का मस्कान है मदीने में यूं  भी  तो  हुआ शैदा  इंसान  मदीने  का गुस्ताखे नबी तूने रिफअत ही कहां देखी? मेअयार  ज़रा  तू भी  पहचान मदीने का हसरत ही निकल जाए, तकदीर पे नाज़ा हो बन जाए अगर "अरशद" दरबान मदीने का