वोट खोलेगा आपकी तरक्की का रास्ता

वोट खोलेगा आपकी तरक्की का रास्ता

सियासी, मआशी और तालीमी मआमलात में दिलचस्पी जरूरी है। इसलिए चुनाव और मतदान हमारी जिंदगी का ही हिस्सा हैं। शरीफ लोगों की सियासत से दूरी अच्छी बात नहीं है। वोट से ही फिरकापरस्त ताकतों को शिकस्त दी जा
सकती है…

-------------
हिन्दुस्तान में मौकापरस्त नेताओं ने सियासत को एक घिनौनी चीज बना दिया है। चुनाव और मतदान को इतना रुसवा और बदनाम कर दिया है कि आम शरीफ लोग इससे नफरत तक करने लगे हैं। वोट के बारे में अच्छे लोगों की यह लापरवाही मुल्क और समाज के लिए बेहद नुकसानदेह है। इस उदासीनता से हिन्दुस्तानी समाज को भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
   हर इंसान के लिए सियासी, मआशी और तालीमी मआमलात में दिलचस्पी जरूरी है। इस लिहाज से चुनाव और मतदान भी हमारी जिंदगी से अलग नहीं हैं। हकीकत यह भी है कि मौकापरस्तों के हाथों में पहुंचकर सियासत़ गंदगी का दलदल बन चुकी है। शायद यही वजह है कि शरीफ लोग इससे दूरी बनाने लगे हैं। इसको पाक-साफ करने का इकलौता रास्ता यही है कि समाज के बेहतर किरदार और बेहतर सोच रखने वाले लोग मैदाने सियासत में कदम रखें। ये लोग अपने पाक-साफ किरदार से मौजूदा सियासत की गंदगी को दूर करने की कोशिश करें।
   लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में मतदान करना यह गवाही है कि हमारी नजर में यह इंसान कुव्वत, काबिलियत, अमानत, दयानतदारी के लिहाज से हमारा नुमाइंदा बनने के लायक है। इस चुनाव में भी हमारे सामने तमाम लोग आ रहे हैं। इस बीच ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने हमेशा हमें ठगने से ज्यादा कुछ नहीं किया। कुछ ऐसे भी मैदान में हैं, जिनका अपना वुजूद ही नहीं है। कुर्सी के लिए जनता को बलि का बकरा बना दिया जाता है। इसलिए जरूरी है कि जालिम, फिरकापरस्त और गलत किरदार के नेताओं के खिलाफ वोट दिया जाए। वोट ही एक ऐसी अजीम ताकत है जिसका इस्तेमाल करके शैतानी ताकतों को शिकस्त दी जा सकती है। वोट के जरिए ही बेहतर उम्मीदवार चुनकर मुल्क में अमन-चैन कायम रखा जा सकता है। वोट के जरिए ही बेहतर उम्मीदवार को चुना जा सकता है। इससे ही मुल्क में अमन-चैन कायम रखा जा सकता है। आखिर में यह शेर और बात खत्म-
चुप रहना तो है जुल्म की ताईद में शामिल,
हम बात  कहो,  जुरअते  इजहार न बेचो।

Comments

Popular posts from this blog

सबका साथ, सबका विकास

सर तो कटा सकते हैं, सर को झुका सकते नहीं

हम्द पाक