देश का अपमान है इटली में शादी...

देश का अपमान है इटली में शादी...

क्या भारत माँ का आँचल इतना छोटा हो गया है कि इस देश की 220 करोड़ की सम्पत्ति की मालकिन बेटी अनुष्का शर्मा और 390 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक बेटे विराट कोहली को इटली में जाके शादी रचानी पड़ी ? माना आप स्वतंत्र है लेकिन आप एक वैश्विक स्तर की हस्ती भी है। अगर आप ऐसा करते है तो मेरे विचार से और एक भारतीय होने के नाते जहां आपने 220 करोड़ इस धरती से कमाए है, इस धरती पर उगे हुए अन्न को खाकर आपने अपनी भूख मिटाई और आज अपनी जिंदगी के सबसे बेहतर पल मनाने इटली चले गए। कुछ कथित बुद्धजीवियों की नजर में यह कोई बड़ी बात नही है लेकिन इसके लिए दोनो की जितनी निंदा की जाए कम ध्।

Comments

Popular posts from this blog

सबका साथ, सबका विकास

सर तो कटा सकते हैं, सर को झुका सकते नहीं

हम्द पाक