देश के साथ बड़ा मजाक

देश के साथ बड़ा मजाक

सात साल पहले एक आदमी ने कहा था कि देश में 1.76 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है।
दूसरे आदमी ने यह घोटाला जनता को समझाने के लिए आंदोलन चलाया।
उसके साथ तीसरी औरत और चैथा आदमी भी जुड़ा।
पांचवें आदमी ने 2G घोटाले को उजागर करने के लिए एक और आंदोलन चलाया।
छठा आदमी घोटाले को सुप्रीम कोर्ट लेकर गया।
सातवें आदमी ने इन 6 लोगों के काम को कम्पाइल किया और जनता से वोट मांगा।

सात साल बाद...सभी आरोपी बरी हो गए।
यानी घोटाला हुआ ही नहीं था।

अब
पहले आदमी यानी विनोद राय पद्मभूषण पाकर BCCI बॉस हैं
दूसरे अन्ना हजारे Z+ लेकर चुप हैं।
तीसरी किरन बेदी उप राज्यपाल हैं।
चौथे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं।
पांचवें बाबा रामदेव अरबों रुपये का टर्न ओवर करने वाले कामयाब बिजनेसमेन हैं।
छठे सुब्रमन्यम स्वामी सांसद हैं।
सातवें मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। 

...और आप बेवकूफ बन गए हैं, सही मायनों में इसी को मजाक कहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सबका साथ, सबका विकास

सर तो कटा सकते हैं, सर को झुका सकते नहीं

हम्द पाक