नीरव मोदी! परेशान मत होना

नीरव मोदी! परेशान मत होना

प्रिय नीरव मोदी!
जहाँ हो खुश रहना, खूब तरक्की करना, और कर्जे की  चिंता मत करना, वो तो बैंक वाले हम लोगो से पच्चास-पच्चास, सौ-सौ रूपये करके वसूल ही लेंगे.. अभी  माल्या साहब का कर्जा चुका रहे है फिर तुम्हारा भी  चुका देंगे, हम  लोगो को तो आदत है इस सब की....कभी कभी तो लगता है कि हम लोग कमाते ही इसलिए है कि आप जैसे बडे बडे लोगों के बैंको का कर्ज भर सके, हम लोगों का जन्म भी  शायद इसलिये ही हुआ.. तुम बिल्कुल परेशान मत होना, तुम्हारे गबन का एक एक पैसा सूद के  साथ बैक को हम देशवासी  वापिस करके देशभक्त कहलाएगे ..
         जय हिंद जय भारत

Comments

Popular posts from this blog

सबका साथ, सबका विकास

सर तो कटा सकते हैं, सर को झुका सकते नहीं

हम्द पाक