विकास: कल्पनाओं के संसार में

विकास: कल्पनाओं के संसार में

स्मार्ट सिटी :
जैसे ही घर से बहार निकला सड़क अपने आप चल पड़ी, फिर मैंने जैसे ही चिंगम फेंकी डस्टबिन अपने आप आगे आ गया..पार्क में गाय डाईपर बाँध के घूम घूम रही थी। सबकुछ एक सपना सा लग रहा था अचानक सड़क धड़धड़ाने लगी देखा तो बापू ने लात मार के खाट पे से नीचे गिरा दिया!
सांसद का गोद लिया गाँव :
सड़क चलते चलते किसी गाँव में पहुँची तो क्या देखता हूँ रोबोट खेत जोत 5रहे थे किसान खेत के बीच में बने AC ऑफिस में बैठे कॉफ़ी की चुस्की लेते रोबोट को कंट्रोल कर रहे थे..सबके घर एयरकंडिशन महल बन चुके थे, सड़क के एक तरफ दूध का तालाब तो दूसरी तरफ मक्खन के टीले!
2 करोड़ जॉब्स/साल :
आजकल मेरे जैसे कामचोर नौजवान छुपते घूम रहे हैं क्योंकि सरकार पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरियों पे भर्ती कर रही है..एक बार काला कम्बल मेरे पे डाल के ले गए और तहसीलदार भर्ती करने लगे, मुश्किल से जान बचा के भागा फिर सरकार ने बेरोजगार विदेशों से आयात करने शुरू किये।
1 सिर = 10 सिर :
बेरोजगारों की तरह सुबह 11 बजे उठा नजर अख़बार पे पड़ी हैडिंग देखते ही सीना 112 इंच का हो गया मुझे अपनी आँखों पे विश्वास नही हो रहा था, पाकिस्तान का नाम बदल कर पँचमपुर रख दिया गया अब पँचमपुर के सैनिक ही हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे था।
100 डॉलर = 1 रुपया :
एक शाम हम बेरोजगारों की मंडली बैठी थी अचानक मन किया US घूम आते हैं, एम्बेसी गये ट्रम्प खुद मोहर लिए दरवाजे पे कुर्सी डाले बैठा था,देखते ही उसकी आँखे भर आयी पैरों में पड़ गया मैंने 100 रु दे कर चुप कराया तो पैसे देख कर बोला अब मेरी माँ बिना इलाज नही मरेगी।
डोकलाम :
US एम्बेसी से वापिस आ रहे थे तो अचानक चाणक्यपुरी की सड़कों पे मोमोज चाउमीन वालो का विरोध प्रदर्शन दिखा, जिज्ञासा जागी तो देखा जिनपिंग काली पट्टी बांध इंडिया गो बेक का बैनर हाथ में लिए चीन को मुक्त करने की दुहाइयाँ दे रहा था..अदभुत
Twitter - बे-परवाह @BlueTiick
vaya Shalini

Comments

Popular posts from this blog

सबका साथ, सबका विकास

सर तो कटा सकते हैं, सर को झुका सकते नहीं

हम्द पाक