रोमियो-वोमियो तो खेल है
रोमियो-वोमियो तो खेल है...
यूपी सरकार ने आज ही शासनादेश जारी किया है जिसमें अंतरधार्मिक और अंतर्जातीय विवाह करने वालों को प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। ऐसा करने पर 50 हजार रुपये मिलेंगे। जाहिर है ऐसे विवाह घर वाले तो करते नहीं, आमतौर पर प्रेम विवाह ही होते हैं। मतलब जाति-धर्म का बंधन तोड़कर विवाह। वैसे ये प्रोत्साहन बरसों से दिया जा रहा है, कानूनन है, फिर भी न जाने क्यों इस प्रकार के विवाह समाज में सामान्य बात बने, ऐसा राजनीति और सामाजिक ढांचा नहीं चाहता। लव जेहाद या ऐसे ही कई शब्द गढ़कर ऑनर किलिंग जैसे अपराध को बढ़ावा दिया जाता है। आज एक शासनादेश और जारी हुआ है, योगी सरकार लैपटॉप वितरण योजना को पूरी तरह ठप नहीं कर रही। जिनको नहीं मिला, उन्हें उतने पैसे मिलेंगे, वह भी इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले।

Comments
Post a Comment