सीएम ने इस्लामिक कानून पर अमल किया
सीएम ने इस्लामिक कानून पर अमल किया
आतिर साहब की वाल से इस मैटर को कापी किया गया है। उसको वैसा ही पेश किया जा रहा है...
मैं यूपी के नए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिन्होंने जानबूझकर या अनजाने में इस्लामिक कानून जैसे कानून यूपी में लागू कर दिए।
जैसे कि...
- गैरकानूनी कत्लखाने मतलब चोरी की रोजी मतलब हराम रिज्क जो अल्लाह को पसन्द नहीं। अब वह नए सिरे से लाइसेंस देंगे और रोजी को हलाल बनाएंगे।
- लड़कियों का गेर महरम लड़को के साथ घूमना शरीयत में मंजुर नहीँ इसलिए लिव इन रिलेशन जेसे तमाम हराम कामों पर पाबन्दी।
- पान गुटखा कोई भी नशा इस्लाम में मकरूह और हराम है। उसे बैन कर वजीर ए आला योगी आदित्यनाथ ने इस्लामिक फर्ज निभाया है।
- इसी उत्साह के साथ में अच्छे फैसलों के लिए योगी का समर्थन करता हूं और आशा करता हूँ कि योगी जी अपने पूरे कार्यकाल में समाजसुधारक फैसले लेकर एक नया इतिहास बनाएंगे।
- दुआ करता हुँ कि योगी जी अब हिन्दू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने वाले बयानों से परहेज करेंगे।
Nice
ReplyDelete