ज़िंदगी धर्म से नहीं, ऑक्सीज़न से चलती है
ज़िंदगी धर्म से नहीं, ऑक्सीज़न से चलती है
हिंदुस्तानियों खैर मनाओ कि गोरखपुर में मरने वाले 63 बच्चे गरीबों के थे। अगर गाय के होते तो अब तक देश (गौ) भक्त ईंट से ईंट बजा देते।
75/80 सांसद वाली पार्टी लीडर और 337/403 विधायक वाले यूपी के CM कह रहे हैं "गंदगी से हुई हैं मौतें।" इसका मतलब 4 साल से "स्वच्छ भारत अभियान" विदेश में चल रहा था ??? अब तो पता चल गया न, जिंदगी मंदिर-मस्जिद से नहीं, ऑक्सीजन से चलती है...!

Right
ReplyDelete